अमर शहीद महान स्वतंत्रता सेनानी व क्रान्तिकारी उधम सिंह की जयंती मनाई गई ।
मोरवा / समस्तीपुर : – – राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता में अमर शहीद, महान स्वंत्रता सेनानी एवं क्रन्तिकारी उधम सिंह जी जयंती मनाई गई । समारोह क़ो सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे स्वंत्रता संग्राम के महान स्वंत्रता सेनानी एवं क्रन्तिकारी थे। उन्होंने जालियावाला बाग कांड के समय पंजाब के गवर्नर जेनरल रहे मायकल ओ दवायर क़ो लंदन मे जाकर गोली मारी थी। यह हत्याकांड ओ डायर व अन्य ब्रिटिश अधिकारियो का एक सुनियोजित कार्यक्रम था जो पंजाब प्रान्त पर नियंत्रण बनाने के लिए किया गया था। वहीं संघठन का विस्तार करते हुए अर्चना कुमारी क़ो जिलासचिव बनाया गया। मौक़े पर विभा देवी पूर्व जिलापार्षद, देवनारायण सिंह, रामानंद सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, संजय चौधरी निषाद, ओमप्रकाश, मसूद जावेद सैय्यद, मो बशीर, संघर्ष कुमार, मो परवेज, अशर्फी पासवान, अनिल सिंह कुशवाहा, रामेश्वर सिंह रंजीत कुमार, चंद्रशेखर राय, फूलकुमारी कुशवाहा, उमेश कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र राय, हरिकिशोर सिंह सहित दर्ज़नों लोग मौज़ूद थे