महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

हाजीपुर-16.01.2025

महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली श्री हरि शंकर वर्मा आज दिनांक 16.01.2025 को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर पहुंचे । यहां उन्होंने महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ संरक्षा संबंधी विंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। इस बैठक में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, ट्रैक फेंसिंग, ट्रेस पासिंग सहित संरक्षा से जुड़े पहलुओं पर चर्चा हुई । साथ ही संरक्षित ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करने के लिए रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सार्थक उपायों, पहलों, नवपरिवर्तन इत्यादि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने संरक्षा सर्वाेपरि के सिद्धांत का पालन करते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया । उन्होंने संरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन पर बल देते हुए संरक्षा के संबंध में रेलवे बोर्ड से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

बैठक को संबोधित करते हुए महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड ने रेल संरक्षा को सुनिक्षित करने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा किये जा रहे उपायों, पहलों, नवपरिवर्तन, प्रशिक्षण इत्यादि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सलाह दी कि वे जमीनी स्तर पर रेल संरक्षा की गहन निगरानी करें। उन्होंने रेल परिचालन से सीधे रूप से जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को संरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेलकर्मी अपने संरक्षा ज्ञान को सदैव अद्यतन रखें, कार्य निष्पादन के दौरान कोई भी शार्टकट तरीका न अपनायें तथा अपने कार्यों का निष्पादन पूरी सत्य व निष्ठा से करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रेल संरक्षा सुनिश्चित करने की समेकित जिम्मेदारी सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की है।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!