बिहार से दिल्ली
शुरू हुई शानदार बस सेवा
आरा से #दिल्ली बस सेवा
आरा से दिल्ली जाने के लिए यूपी रोडवेज और राज्य पथ परिवहन द्वारा नई बस सेवा शुरू की गई
रूट: यह बस #बिहार आरा, बक्सर होते हुए दिल्ली जाएगी
आरा से बस शाम 5 बजे चलेगी और दिल्ली सुबह 10 बजे पहुंचेगी
बस में स्लीपर सीट और टॉयलेट की सुविधा है
आरा से दिल्ली का किराया लक्जरी सीट के हिसाब से 1200-1600 रुपये होगा
रुकने की जगहें: आरा से बस निकलते वक्त कायमनगर और पानी टंकी के पास पांच मिनट का ठहराव होगा, फिर बक्सर में रुकती है
रात के खाने के लिए आगरा और सुबह के नाश्ते के लिए राजापुर एक्सप्रेसवे पर रुकती है