परीक्षा में चर्चा पर भाग लेने पर महुआ की शिक्षिका को मिला पीएम का पत्र
महुआ। रेणु सिंह
यहां की शिक्षिका साक्षी को परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बधाई पत्र से उनमे खुशी, उत्साह और उमंग भरा आया है। शिक्षिका ने बताया कि पीएम द्वारा प्रोत्साहित पत्र दिए जाने पर उनमें बच्चों को पढ़ाने के प्रति जोश, ललक, उमंग और शक्ति मिली है।
पीएम के प्रोत्साहन पत्र मिलने से बुधवार को शिक्षिका साक्षी काफी प्रश्न थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें पढ़ाने के प्रति उत्साहित किए जाने से काफी शक्ति भी मिली है। महुआ थाने के कन्हौली धनराज निवासी प्रो मिथिलेश कुमार की पुत्री शिक्षिका साक्षी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में जुड़ी साक्षी को अहम जिम्मेदार नागरिक बताया गया है। प्रधानमंत्री ने साक्षी को दिए पत्र में लिखा है कि देश की उन्नति शिक्षकों पर भी है। क्योंकि वह बच्चों की तकदीर संवारते हैं। वह बच्चों के बीच रचनात्मक कार्य करके एक नया आयाम पैदा करते हैं। बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। साक्षी ने बताया कि पीएम द्वारा दिए गए पत्र से उन्हें बच्चों को पढ़ाने के प्रति शक्ति मिली है।
