सिविल सर्जन ने खाई फाइलेरिया रोधी गोलियां, कहा सुरक्षित है दवा सभी खाएं
-जिले में सर्वजन दवा सेवन का हुआ शुभारंभ
-दो वर्ष से ऊपर के लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं
मुजफ्फरपुर। 10 फरवरी
सदर अस्पताल कैंपस में सोमवार को जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार व एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर ने तीन तरह की फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर की। शुभारंभ के मौके पर सीएस ने कहा कि फाइलेरिया के संक्रमण से बचाने वाली यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। इसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति खा सकता है। दवाओं के प्रतिकूल असर पर घबराएं नहीं। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।
वहीं बोचहां प्रखंड के मझौलिया पंचायत में मुखिया विभा देवी ने स्वयं फाइलेरिया दवा खाकर पंचायत के लोगों को भी दवा खिलाई। इस अवसर पर विभा देवी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि जल्द से जल्द इस पंचायत को फाइलेरिया से मुक्त करें। सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत वह पूरे पंचायत के लोगों से अपील करेंगी। उनके इस कार्य में रोगी हितधारक मंच के लोग भी सहायता कर रहे हैं।
खाली पेट न लें दवा:
शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर के लोगों को दी जाएगी। जिले में इस बार भी ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत ही दवा दी जाएगी। जिसमें आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। खाली पेट इस दवा का सेवन न करें। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खानी है।
17 दिनों का होगा पूरा अभियान:
मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि कुल 17 दिन चलने वाले इस अभियान के दौरान पहले 14 कार्यदिवस में डोर टू डोर जाकर दवा खिलाई जाएगी। वहीं अंतिम के तीन कार्य दिवस में स्कूलों में छात्र -छात्राओं के बीच दवा मध्याह्न भोजन के बाद खिलाई जाएगी। किसी भी हाल में दवा का वितरण नहीं होगा।
सामान्य लोग ने भी खाई दवा:
शुभारंभ के मौके पर अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई गयी। लोगों को उनकी हाइट के अनुसार आइवरमेक्टिन तथा उम्र के अनुसार डीईसी की गोली दी गयी। वहीं हर व्यक्ति को एक एल्बेंडाजोल की गोली भी दी गयी। शुभारंभ के मौके पर सैकड़ों लोगों ने ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत दवाओं का सेवन किया। मौके पर डीपीएम रेहान अशरफ, भीबीडीसी राजीव कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं सहयोगी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।
