जिलाधिकारी के साथ 450 छात्रों और शिक्षकों ने खाई फाइलेरिया की दवा

जिलाधिकारी के साथ 450 छात्रों और शिक्षकों ने खाई फाइलेरिया की दवा

-जिले में सर्वजन दवा सेवन का हुआ शुभारंभ
-जिलाधिकारी की लोगों से फाइलेरिया रोधी दवाएं खाने की अपील

शिवहर । 10 फरवरी
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय से सोमवार को जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने तीन तरह की फाइलेरिया रोधी दवाएं खाकर की। शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि फाइलेरिया के संक्रमण से बचाने वाली यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। इसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति खा सकता है। दवाओं के प्रतिकूल असर पर घबराएं नहीं। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। मैं भी यह दवा हर वर्ष खाता हूं, आप भी इसे साल में एक बार जरूर खाएं। शुभारंभ के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरभ ने भी फाइलेरिया रोधी दवाएं खाई। शुभारंभ कार्यक्रम का सफल संचालन जिला भीबीडी समन्वयक मोहन कुमार ने किया।

खाली पेट न लें दवा:
शुभारंभ के मौके पर सिविल सर्जन देवदास चौधरी ने बताया कि यह दवा दो वर्ष से ऊपर के लोगों को दी जाएगी। जिले में इस बार भी ट्रिपल ड्रग थेरेपी के तहत ही दवा दी जाएगी। जिसमें आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी। खाली पेट इस दवा का सेवन न करें। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं खानी है।

17 दिनों का होगा पूरा अभियान:
मौके पर जिला जिला भीबीडसी पदाधिकारी डॉ सुरेश राम ने बताया कि कुल 17 दिन चलने वाले इस अभियान के दौरान पहले तीन कार्य दिवस में स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच दवा मध्याह्न भोजन के बाद खिलाई जाएगी। वहीं अंतिम 14 कार्य दिवस में डोर टू डोर जाकर दवा खिलाई जाएगी। वहीं किसी भी हाल में दवा का वितरण नहीं होगा। मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ केशवेंद्र कुमार चौधरी, कृष्ण शेखर, कामेश्वर प्रसाद, अमरेंद्र सिंह के अलावे अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!