नेपाल राष्ट्र के लुम्बिनी प्रान्त में आयोजित क़ृषि उद्योग व्यापार महोत्सव में तुलसीपुर उद्योग व्यापार मंडल के प्रत्यानिधियों ने की सहभागिता

तुलसीपुर – मित्र राष्ट्र नेपाल के लुम्बिनी प्रान्त में आयोजित कृषि,उद्योग व्यापार एवं पर्यटन महोत्सव २०८१ घोराही (दांग) नेपाल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल यूपी बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि के अगुवाई में शामिल होकर कोयलाबास सीमा से हो रही समस्याओं व भारतीय पर्यटकों की समस्या को अवगत कराया।महोत्सव के मुख्य अतिथि उद्योग पर्यटन मंत्री प्रचंड विक्रम न्योपानी रहे। महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने वापस लौटकर जानकारी दी कि नेपाल में भारतीय नम्बर की गाड़ियों को ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा परमिट के नाम पर परेशान किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाए जाने पर मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में सभी सीमा चौकियों को दिशा निर्देश सरकार जारी करेगी कि किसी भी भारतीय पर्यटक को परेशान न किया जाय।कोयलाबास सीमा पर हो रही दिक़्क़तों को भी भारत सरकार बात कर दूर किया जाएगा जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।दांग वाणिज्य संघ द्वारा तुलसीपुर के सभी लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वाणिज्य संघ लमही में वाणिज्य संघ भालुबांग व जिला योजना समिति नवलपरासी प्रमुख रूदल यादव की मौजूदगी में अध्यक्ष व महामन्त्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।मेयर नरु लाल चौधरी, विधायक श्रीमती लुकविका, जमशेर अली,कमल सिंह ठाकुरी,प्रदीप गुप्ता राधेश्याम चौरसिया,राम गोपाल कसौधन,जय सिंह मौजूद रहे।तहलका न्यूज़ के लिए. मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!