कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर: रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जाएगा ।

  1. गाड़ी सं. 03505/03506 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
  2. गाड़ी सं. 03561/03562 आसनसोल-टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03561 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03562 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
  3. गाड़ी सं. 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 03105 सियालदह-टुंडला कुंभ मेला 21.02.2025 को सियालदह से 08.10 बजे खुलकर 12.37 बजे धनबाद, 13.07 बजे नेसुब गोमो, 13.27 बजे पारसनाथ, 13.50 बजे हजारीबाग रोड, 14.30 बजे कोडरमा, 15.45 बजे गया, 16.45 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.07 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.25 बजे सासाराम, 18.08 बजे भभुआ रोड, 18.28 बजे चंदौली मझवार, 19.45 बजे डीडीयू एवं 23.10 बजे प्रयागराज जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03106 टुंडला-सियालदह कुंभ मेला स्पेशल 22.02.2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.05 बजे डीडीयू, 00.33 बजे चंदौली मझवार, 00.55 बजे भभुआ रोड, 01.38 बजे सासाराम, 02.00 डेहरी ऑन सोल, 20.20 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 03.20 बजे गया, 04.20 बजे कोडरमा, 05.00 बजे हजारीबाग रोड, 05.25 बजे पारसनाथ, 05.48 बजे नेसुब गोमो, 06.30 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.00 बजे सियालदह पहुंचेगी ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!