राज्य स्तरीय समारोह में वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक हुए सम्मानित

मुआवजा भुगतान में उत्कृष्ट कार्य के लिए
वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सम्मानित

रिपोर्ट प्रभंजन कुमार

हाजीपुर, सड़क दुर्घटना में पीड़ितों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान में पूरे राज्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए वैशाली के जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

सरकार द्वारा पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में आज उन्हें यह सम्मान
मिला।

मालूम हो कि दिनांक 22 नवंबर, 2022 को चांदपुरा ओपी अंतर्गत घटित सड़क दुर्घटना, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिला पदाधिकारी के त्वरित पहल से मृतक के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान रिकॉर्ड 12 घंटे के अंदर कर दिया गया था।

इसी तरह दिनांक 29 जुलाई, 2024 को वैशाली थाना अंतर्गत हुए ट्रक एवं ऑटो के बीच हुई दुर्घटना में सभी पांच मृतकों के आश्रितों को भुगतान के लिए मोटरयान सड़क दुर्घटना न्यायाधिकरण, प्रमंडल मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के रिकार्ड समय में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आवेदन कराया गया।

हिट एंड रन मामले में 1 अप्रैल 2022 से अब तक प्राप्त 225 आवेदन पत्र जनरल इंश्योरेंस कंपनी को भेजा गया, जिनमें 87 लाभुकों को 2 लाख प्रति लाभुक की दर से कुल एक करोड़ चौहतर लाख रुपए सीधे उनके बैंक खाते में उपलब्ध हो चुके हैं।

परिवहन विभाग द्वारा नवगठित मोटरयान दुर्घटना न्यायाधिकरण प्रमंडल, मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी के उत्कृष्ट प्रयासों से वैशाली जिला द्वारा अग्रणी रहते हुए सर्वाधिक आवेदन e DAR पोर्टल अपलोड कराया गया।

इसी तरह नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा ग्रामीण कार्य विभागों के पथों से सटे सड़कों के किनारे अवस्थित सभी विद्यालयों के निकट स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शत प्रतिशत साइनेज लगाने का उत्कृष्ट कार्य गया है।

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से बैठकें की जाती हैं तथा समय समय पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!