100 दिवसीय टी.बी. मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, हाजीपुर बिहार
हाजीपुर-स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा घोशित 100 दिवसीय टी.बी. मुक्त भारत जन-जागरूकता भागीदारी अभियान के तहत दिनांक 19.02.2025 को सेन्ट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पूमरे, पटना में डा. सुबोध कुमार मिश्रा, चिकित्सा निदेशक के नेतृत्व में Diagnosis of Tuberculosis के बारे में सतत चिकित्सा शिक्षा श्रृंखला के चौथे भाग का आयोजन किया गया । सतत चिकित्सा शिक्षा श्रृंखला के चौथे भाग में वरिश्ठ चिकित्सकों के दिशा निर्देशन में डॉ. गुडेश कुमार, डी.एन.बी छात्र (फैमिली मेडीसिन) के द्वारा उक्त बीमारी के जांच के तरीकों के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई। डॉ. स्वीटी कुमारी, मंडल चिकित्सा अधिकारी/पैथोलॉजी द्वारा सतत चिकित्सा शिक्षा श्रृंखला के चौथे भाग में टी.बी. से संबंधित पैथोलॉजिकल एफ.एन.ए.सी. जांच के बारे में भी बताया गया । इस अवसर चिकित्सा निदेशक, डा. सुबोध कुमार मिश्रा एवं अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण, पारा मेडीकल कर्मचारीगण भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।
