प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी दिल्ली में सूफी संगीत समारोह जहान-ए-खुसरो 2025 के सिल्वर जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पीएम ने देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी। पीएम मोदी ने कहा, “रमजान का मुबारक महीना भी शुरू होने वाला है, मैं आप सभी को और सभी देशवासियों को रमजान की भी मुबारकबाद देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि जहान-ए-खुसरो के इस आयोजन में एक अलग खुशबू है, ये खुशबू हिंदुस्तान की मिट्टी की है. उन्होंने कहा, “वो हिंदुस्तान, जिसकी तुलना हजरत अमीर खुसरो ने जन्नत से की थी. हमारा हिंदुस्तान जन्नत का वो बागीचा है, जहां तहजीब का हर रंग फला-फूला है. यहां की मिट्टी के मिजाज में ही कुछ खास है. शायद इसलिए जब सूफी परंपरा हिंदुस्तान आई, तो उसे भी लगा कि जैसे वो अपनी ही जमीं से जुड़ गई हो.








