संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तहत आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
-मानवता के हित के लिए रक्तदान जरुरी
मोतिहारी: ज्ञान बाबू चौक स्थित भवानी मंडप में संत निरंकारी मिशन, मोतिहारी ब्रांच द्वारा, रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप मेयर लालाबाबू प्रसाद एवं साथ ही मिशन के स्थानीय मुखी महात्मा गणेश प्रसाद और संयोजक सह ज्ञान प्रचारक महात्मा जवाहर प्रसाद ने की। इस दौरान संयोजक महात्मा ने कहा कि जब इंसान समय के पूर्ण सतगुरु की शरण में आकर ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति करता है तो उसे अपने मूल व परम तत्व का एहसास हो जाता है। उन्होंने सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की वो बात याद दिलाई की ‘रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं’। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने यह भी कहा है कि रक्तदान करके हम कोई एहसान नहीं करते बल्कि यह तो मानव होने के नाते यह पहला मानवीय धर्म है। सन् 1986 से अब तक निरंतर संत निरंकारी मिशन के श्रद्धालु भगत लगभग 14 लाख यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। आज रक्तदान शिविर में लगभग 80 श्रद्धालुओं ने अपना रक्तदान किया। इसमें हमारे शहर के सदर हॉस्पिटल मोतिहारी के चिकित्सक पदाधिकारी डॉ गंगाधर तिवारी, डॉ नीरज कुमार, लैब टेक्नीशियन तबरेज अख्तर, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार, अरविंद कुमार, एवं साथ में प्रभात कुमार, अमृता कुमारी, जयलाल साहनी, रामबाबू कुमार का भी भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर सेवा दल अधिकारी महात्मा ललन सोनी जी, बहन राखी जी एवं मिशन के 500 से अधिक महात्मा एवं बहनें उपस्थित थे।
