मस्तिष्क ज्वर पर जिले के ईएमटी हुए प्रशिक्षित
सीतामढ़ी। ‘मस्तिष्क ज्वर ‘को लेकर जिला के सभी एम्बुलेंस पर कार्रयत सभी ईएमटी को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार मे विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि मस्तिष्क ज्वर के संभावित मरीज का प्रारंभिक उपचार गांव मे ही शुरू हो एवं मरीज को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस मे भी मरीज को आवश्यक उपचार देते हुए शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा सके। एम्बुलेंस मे इस निमित्त आवश्यक दवाओं तथा उपकरणों को सदैव उपलब्ध रखने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने दिए।
प्रशिक्षण जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डा रवीन्द्र कुमार यादव, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, पवन कुमार व पीरामल के टीम लीड प्रभाकर कुमार द्वारा दिया गया।
अभीतक जिला मे मस्तिष्क ज्वर के मरीज प्रतिवेदित नहीं हैं। गत वर्ष 15 मरीज प्रतिवेदित हुए जिन्हे ससमय उपचार कर सुरक्षित बचा लिया गया था।
जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी ने हिदायत दी कि सभी ई एम टी अपना मोबाइल चालू रखेंगे और कहीं से भी मरीज की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित संज्ञान लेंगे और प्रारंभिक सहायता/ उपचार करते हुए शीघ्र अस्पताल पहुंचाएंगे ।
