बलरामपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले 2141 मरीजों का उपचार किया गया। बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के इकतीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा एकड़ंगा एवं महदेइया में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 2141 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया , जिसमें 928 पुरुष , 721 महिलाएं तथा 492 बच्चे शामिल हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कर रहे चिकित्सकों एवम पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को न तो बाहर की दवा और न ही बाहर की जांच लिखा जाय , यह सुनिश्चित किया जाए कि जन आरोग्य मेले में इलाज हेतु आए मरीजों को समस्त आवश्यक औषधियां व जांचे पीएचसी पर ही उपलब्ध हो। निरीक्षण में पीएचसी महदेइया ऑप्टोमेट्रिस्ट सर्वेश सिंह , राजेश कुमार पीएमडब्लू अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया डॉ मनीष श्रीवास्तव को निर्देशित किया। मौके पर जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्या,डॉ मनीष श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदेइया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा एकड़ंगा के स्टाफ मौजूद रहे। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट







