‘‘एदारा फ्लाहुल मुस्लेमीन’’ फुलवारीशरीफ में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
फुलवारी शरीफ ( परवेज आलम)
सोमवार को ‘‘एदारा फ्लाहुल मुस्लेमीन’’ फुलवारीशरीफ , के अध्यक्ष खुर्शीद हसन के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया । झुग्गी झोपड़ी, कटरा हाईवे के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वालों जरूरतमंदों में कम्बल दिया गया। खुर्शीद हसन ने कहा कि कड़ाके की ठंड में जन जीवन के साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग ही सर्वाधिक परेशान है, अच्छा हो कि समाज के समर्थ लोग जरूरतमंदों की सेवा के लिये आगे आयें जिससे कोई व्यक्ति ठंड का शिकार न होने पाये।
इस मौके पर संस्थान के मैंनेजिग डाइरेक्टर फरहा दिबा ने कहा कि ठंड का सबसे अधिक असर उन्हीं लोगों पर पड़ता है जिनके पास पक्की छत और पर्याप्त साधन नहीं होते, ऐसे में यदि संस्था की यह पहल किसी परिवार की रात को थोड़ी गर्माहट दे सके तो यही सबसे बड़ी उपलब्धि है, संस्था केवल कंबल नहीं बल्कि भरोसा बांटने का काम कर रही है, लोगों को ठंड से बचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है ।

