मुमताज वारसी ने 26 जनवरी के अवसर पर गरीबों में कंबल बांटे।
हम धनी लोगों को मुमताज वारसी से सीखना चाहिए: प्र०वि० पदाधिकारी
वैशाली:चेहरा कलां ब्लॉक के छोटकी छपरा गांव के निवासी युवा समाजसेवक मोहम्मद मुमताज वारसी ने 26 जनवरी, 2026 के अवसर पर गांव और समाज के गरीब पुरुषों और महिलाओं को कंबल बांटकर उन्हें ठंड से बचाया जो सराहनीय कार्य है। उन्होंने अपने धन का सदुपयोग करते हुए इन गरीबों का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेहरा कलां ब्लॉक के ब्लॉक विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार और चेहरा कलां ब्लॉक विकास मंडल के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार राय ने कहा कि मुमताज वारसी एक युवा समाजसेवक हैं और गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते हुए समाज में अच्छा काम कर रहे हैं। समाज के धनी और अन्य युवाओं को उनसे सीखना चाहिए क्योंकि यही वह वास्तविक कार्य है जो एक अच्छे व्यक्ति को समाज में अच्छा बनाता है। इस अवसर पर एहसान वारसी, मोहम्मद इम्तियाज वारसी, मोहम्मद मुश्ताक अंसारी, पूर्व मुखिया उम्मीदवार, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुना अंसारी, मोहम्मद इनामुल हक, चंदन कुमार, उमेश राजक, अजय पासवान, रवि भूषण, मोहम्मद अबरार जलालपुर, मोहम्मद अजहर जलालपुर और मोहम्मद ख्वाजा जलालपुर ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इन सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने, उसे सलामी देने और राष्ट्रगान गाने के बाद हुआ।

