गांव से शहर तक खुशी के माहौल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस हमारे सपनों के पूरे होने का दिन है, मुहम्मद सालीम अबुल कलाम शकील इमानी
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आज़ाद
मधुबनी जिले में गांव से शहर तक खुशी और उल्लास के माहौल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी ब्लॉक, सभी सब-डिवीजन हेडक्वार्टर, मदरसे, स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। झंडा फहराने की रस्म देशभक्ति के गाने गाए गए। मधुबनी जिले का खास और अहम समारोह मधुबनी शहर के वाटसन प्लस टू स्कूल में हुआ, जहां मधुबनी के डीएम श्रीनंद शर्मा ने झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। झंडा फहराने के बाद उन्होंने बिहार प्रांत, खासकर मधुबनी जिले के विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि पूरे बिहार के साथ-साथ मधुबनी जिला भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की राह पर है। उन्होंने कई विकास प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया और लोगों से विकास प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने की अपील की। इसका पूरा लाभ उठाएं और बिहार के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस अवसर पर डीएम आनंद शर्मा ने मधुबनी जिला एवं गांव वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। डीएम ने अपने भाषण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीम राव अंबेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया, लोक नायक, जय प्रकाश नारायण के साथ-साथ देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं महान विभूतियों को याद किया। डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार अरुण राय, बिंदु गुलाब यादव के साथ वाटसन प्लस स्कूल, समाहरणालय पुलिस लाइन नगर निगम मौजूद थे। मदरसा इस्लाह ईमान ओ अमल मौलाना अबुल कलाम आजाद नगर भौआरा के पूर्व शिक्षक मुहम्मद सालीम अबुल कलाम शकील ईमानी ने कहा कि इस देश वासियों खासकर मधुबनी शहर एवं गांव के सभी हिंदू एवं मुस्लिम भाई बहनों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें एकता एवं एकजुटता की सीख देता है और हम सब मिलकर इस देश की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। अंग्रेजों को निकाल दिया गया, फिर देश के सभी धर्मों के लोगों को ध्यान में रखकर कानून बनाए गए ताकि देश के सभी लोग शांति और सद्भाव से रह सकें और देश की गंगा-जमनी सभ्यता भी बनी रहे। केलवाही के बेलाही स्थित प्राइमरी स्कूल में झंडा फहराने के बाद मास्टर हाफिज अब्दुल्ला मुस्तफा की देखरेख में लड़के-लड़कियों के बीच क्विज प्रोग्राम बांटा गया। मदरसा अल-अमीन अल-सलाफिया रघेपुरा बिस्फी, मेडिल स्कूल धजवा , प्लस टू उच्च विद्यालय बसवरिया , प्राइमरी मकतब क़ाज़ी टोला,मेडिल स्कूल मड़िया , प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी मदरसा इस्लामिया, मदरसा इस्लाह अल-मुस्लिमीन, मदरसा इस्लाह अल-मोमिनीन, मदरसा माहेदुलमुस्लिमात भौआरा, मदरसा फलाह अल-मुस्लिमीन, मरकज़ तफ़हीज़ अल-कुरान गोवा पोखर, प्राइमरी स्कूल, ककोड़वा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, इंडियन पब्लिक स्कूल, नेशनल हाई स्कूल, मधुबनी में झंडा फहराया गया। इस मौके पर मुहम्मद अल-तमीश वसीम मुहम्मद अकरम खुर्शीद मुहम्मद शादान अफाक मुहम्मद सद्दाम सलाहुद्दीन मुहम्मद अदनान आदेल मुहम्मद दानिश सैफुल्लाह मुहम्मद शहादत सैफुल्लाह आदि ने प्रोग्राम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। ककोड़वा मोहल्ले से मुहम्मद गुलफराज मुहम्मद अशरफ मुहम्मद अयान नसीरुद्दीन मुहम्मद फरहान खुर्शीद उदय चन्द्र यादव ओवैस अंसारी जमिल अहमद आदि ने भी जश्न में हिस्सा लिया।

