नेपाल राष्ट्र के धनगढ़ी शहर के मेयर गोपाल हमाल की बेटी 36 वर्षीय आरती 2 दिन पहले गोवा में लापता हो गई थी एक महीने पहले ओशो ध्यान केंद्र में गोवा आई थी. यहां कल वह अपना फोन केंद्र पर ही छोड़कर अचानक लापता हो गई. इसके बाद केंद्र के लोगों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे राज्य में गहन छानबीन के बाद कुछ घंटों में उसका पता लगा लिया. लापता लड़की एक होटल में अपनी दो दोस्तों के साथ मिली है.




