बिहार वैशाली, चार दिवसीय धार्मिक यात्रा का शुभारंभ।

चार दिवसीय धार्मिक यात्रा का शुभारंभ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

वैशाली! महुआ ,कृषक कल्याण समिति परसौनिया के तत्वाधान में चार दिवसीय अयोध्या धाम, श्री राम लला दर्शन धार्मिक यात्रा को झंडा दिखाकर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष विनोद यादव ने रवाना किया।इस अवसर पर हिंदू धर्म जागरण मंच के जिला सचिव अमर कुशवाहा, आर के डेयरी के संस्थापक रणधीर कुमार, समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, सचिव संजीव कुमार एवं डॉ अजय कुमार सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे । चार दिवसीय यात्रा की जानकारी देते हुए डॉ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दिन थावे होते हुए गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर दर्शन करेंगे। दूसरे दिन कबीर साहब के समाधि स्थल मगहर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी । वहीं तीसरे दिन अयोध्या धाम से विंध्याचल होते हुए बनारस तथा चौथे दिन बनारस से ताड़का वध स्थान बक्सर होते हुए यात्रा अपनी पूर्णता प्राप्त करेगी। श्री राम लाल दर्शन हेतु इस यात्रा से परसौनिया ग्राम में उल्लास का माहौल बना हुआ है। सैकड़ो लोगों ने अन्न, वस्त्र एवं धन का दान देकर इस यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया। साथ ही ग्रामीण जनों ने यात्रा प्रारंभ के समय जय श्री राम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस यात्रा में कुल 71 महिला पुरुष तीर्थयात्री यात्रा पर गए हैं। यात्रा को ज्ञान ज्योति गुरुकुलम कन्हौली के ब्रह्मचारियों द्वारा मंगल आरती ,हवन पूजन तथा चंदन वंदन के साथ प्रारंभ किया गया। यात्रा की सफलता में दीपक कुमार, राजा बाबू, शुशांत,राजेश सिंह, निकेत,प्रियेश,प्रीतेश सहित अन्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!