बिहार पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना के कार्यालय में पदस्थापित लिपिक राजीव कुमार की अपनी मनमानी।
नई पेंशन योजना अंतर्गत मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान राशि का भुगतान करने में की जा रही है आनाकानी।
पटना:पटना जिले अंतर्गत मध्य विद्यालय रघुनाथपुर मठिया विक्रम पटना सेवानिवृत्ति शिक्षिका शहला तबस्सुम का महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) का कार्यालय बिहार पटना से नई पेंशन योजना अंतर्गत मृत्यु सह सेवानिवृत्ति
उपादान अदायगी आदेश एबं मध्य विद्यालय रघुनाथपुर मटिया विक्रम पटना का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बावजूद भी जिला शिक्षा कार्यालय पटना में पदस्थापित राजीव कुमार के द्वारा पैसे की मांग की गई थी पैसे नही देने पर आवेदन को निरस्त करने की दी जा रही धमकी पैसे नहीं देने पर कहा गया कि आपका फाइल दोबारा हम स्कूल में भेजेंगे स्कूल से दोबारा आएगा तब इस फाइल को प्रक्रिया में की जाएगी तब आपका उपादान राशि का भुगतान किया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार के द्वारा कहा गया था कि रिटायरमेंट या सर्विस के दौरान मृत्यु होने पर मिलेगी उपादान की राशि सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत खाते में जमा पैसा का आहरण अपने सेवा काल के दौरान बेटी की शादी या बेटा,बेटी के बीमारी के लिए कर सकेंगे साथ ही शासकीय कर्मचारी को रिटायरमेंट पर उपादान का भी लाभ मिलेगा सेवानिवृत्ति होने पर तत्काल इस लाभ का फायदा उठा पाएंगे। लेकिन कुछ कर्मचारी के बजह से शिक्षा विभाग एबं सरकार को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।
