छत्तीसगढ़ के रायपुर में रक्षाबंधन के दिन एक भाई को राखी बांधकर लौट रही उसकी दो सगी बहनों को पकड़ कर ज़बरदस्ती उनके साथ बलात्कार करने वाले 10 बलात्कारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कपड़े गए आरोपीयों का नाम पूनम ठाकुर, केवल वर्मा उर्फ सोनू, प्रहलाद साहू, नयन साहू, घनश्याम निषाद, देवचरण धीवर, लव तिवारी, लक्ष्मी ध्रुव, कृष्णा साहू,और युगल किशोर है… ये वो सनातनी लोग हैं जिनको सनातन धर्म में किसी भाई के बहनों द्वारा उसको राखी बाँध कर लौटते हुए देख कर भी उनको बलात्कार करते हुए लज्जा नहीं आई… पूनम ठाकुर एक स्थानीय भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है… जिसकी शह पर दूसरे 9 लोगों ने 2 बेटियों के साथ अत्याचार किया आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन ? ??????????????????



