मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके की ज्वेलरी शॉप में हुई 50 लाख से ज्यादा की लूट (9 अगस्त) को मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध युवक मोहित सिंह बघेल की पहचान हुई और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने लूट करना स्वीकार कर लिया. मोहित सिंह बघेल ने बताया कि वो भारतीय सेना में अग्निवीर है. इन दिनों वो बागसेवनिया इलाके में रहने वाली बहन और जीजा के घर आया हुआ था. जब मोहित से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने जीजा का घर का कर्ज उतारने और इसके बाद बची हुई रकम से ऐश करने की नियत से लूट का प्लान बनाया था। अंत में आप को ये भी बता दें कि अभी पिछले ही महीने पंजाब में एक अग्निविर पकड़ा गया था जो कि गैंग बना कर डकैती कर रहा था।



