आगामी पर्व तेवहार में चलाई जा रही ट्रेनों का परिचालन हुआ विस्तार जाने कौन ट्रेन कब कहां से जाएंगी

चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार

हाजीपुर: 30.08.2024

आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करनेे का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब दिनांक 01.09.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से चलायी जायेगी । (कुल 35 फेरे)
  2. गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से से चलायी जायेगी । (कुल 35 फेरे)
  3. गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल अब दिनांक 07.09.2024 से 28.09.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
  4. गाड़ी सं. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब दिनांक 09.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
  5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब दिनांक 03.09.2024 से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
  6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल अब दिनांक 05.09.2024 से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!