प्राक्कलन समिति के समीक्षा बैठक के बाद पूर्व मंत्री सह नगर विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ने किया कई संस्थाओं का औचक निरीक्षण
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मधुबनी नगर विधायक सह बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के संयोजक समीर कुमार महासेठ ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न संस्थाओं का औचक निरीक्षक किया और पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसी क्रम सबसे पहले नगर विधायक सुड़ी स्कूल पहुंचे, जहां मनमाने ढंग से बने भवन निर्माण को लेकर जमकर फटकार लगाई उन्होंने कहा कि हम इस स्कूल से पढ़े है मेरा लगाव है आज करोड़ों रूपये रहने के बाद भी खर्च नहीं हो रहा है उसके बाद वो मुक्तिधाम पहुंचे, वहां भी समुचित पेय जल और बाउंड्री वाल के लिए उन्होंने निर्देश दिया
उनके साथ प्राक्कलन समिति के सदस्य विधायक चंद्रहास चौपाल नगर आयुक्त अनिल कुमार सिटी मैनेजर सहित बिहार विधानसभा से आए पधाधिकारी वगैरह मौजूद थे श्री समीर कुमार महासेठ विधायक सह पुर्व मंत्री मधुबनी ने जोड़ देकर कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मधुबनी शहर और गांव में विकसित किया जाए जिससे यहां की गरीब मजदूर कमजोर और किसान को सुविधाजनक और सुरक्षित माहौल मिल सके और यह क़दम भी उसी दिशा में एक प्रयास है और हम को उम्मीद है कि बिहार सरकार इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेगी