शिवहर एम एल सी फैसल अली का राजद, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.
वैशाली, महुआ : शिवहर एम एल सी एवं राजद नेता फैशल अली, का बृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान,राजद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे महुआ.
जहां राजद कार्यकर्ताओं ने एल एल सी फैशल अली
को फूल माला भेंटकर स्वागत किया.
एल एल सी फैसल अली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान,राजद नेता व कार्यकर्ताओं से मिल कर पार्टी के उद्देश्य सहित, आगामी स्नातक चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को लेकर, विशेष जानकारी दी. वहीं राजद नेता व जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि,राजद के पुराने नेता व कार्यकर्ताओं से मिलकर, उसे पार्टी की रणनीति की जानकारी दी गयी है. मौके पर राजद महुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी,नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव, राजद नेता मोहम्मद खुर्शीद आलम,
पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद,मोहम्मद इम्तियाज़,डाक्टर मोहम्मद फरीद आलम, मोहम्मद दिलशेर, मोहम्मद शाहिद रजा अपसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायन शाह, के साथ दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
