महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा की गयी वाणिज्य विभाग की उपलब्धियों की समीक्षा
हाजीपुर-04.12.2024
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज 04.12.2024 को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागीय समीक्षा बैठक के क्रम में वाणिज्य विभाग की उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्य पर एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी । समीक्षा बैठक में अप्रैल से अक्टूबर, 2024 तक वाणिज्य विभाग द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा की गयी । आज की इस समीक्षा बैठक में यात्री सेवा, माल लदान में वृद्धि, गुड्स शेड, क्षमता वृद्धि के तहत् गति शक्ति कार्गो टर्मिनल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी । अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद सहित वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारीगण बैठक में उपस्थत थे ।
पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 33 हजार 624 करोड़ रूपए प्रारंभिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है । इस लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य करते हुए चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक पैसेंजर, गुड्स सहित विभिन्न श्रोतों से कुल 18 हजार 439 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक प्राप्त राजस्व की तुलना में 5.25 प्रतिशत अधिक है । पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक यात्री यातायात से 2767 करोड. रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.10 प्रतिशत अधिक है । इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के अक्टूबर माह तक की तुलना में 3.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चालू वर्ष के अक्टूबर तक माल ढुलाई से 15,304 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ ।
यात्रियों की सुविधा के लिए पटना मे यात्री आरक्षण प्रणाली डाटाबेस केंद्र (पीआरएस डाटाबेस केंद्र) 21 नवंबर, 2024 से कार्यरत है । इस डटाबेस से अब तक 216 ट्रेनों की नियत समय पर फायरिंग की जा रही है । यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) से संबंधित सभी ऑनलाइन गतिविधियाँ, जो अब तक कोलकाता स्थित डाटाबेस में की जाती थीं, उन्हें अब पटना में किया जा रहा है। इसके प्रारंभ हो जाने से नियत समय पर ट्रेनों की चार्टिंग, ट्रेनों के कोचों में किसी तरह के बदलाव, गाड़ियों का निरस्तीकरण/मार्ग परिवर्तन सहित रेल परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी अब अद्यतन रूप से उपलब्ध हो रही है । चालू वर्ष के दौरान अब तक 40 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की कमीशनिंग की गयी है । इस प्रकार अब तक पूर्व मध्य रेल के 57 स्टेशनों पर कुल 167 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की कमीशनिंग की जा चुकी है जिससे यात्री काफी लाभान्वित हो रहे हैं । बैठक के दौरान इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण सेवाओं आदि की महाप्रबंधक ने समीक्षा की ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
