रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु
पूर्व मध्य रेल के 108 मतदान केन्द्रों पर आज से तीन दिवसीय मतदान प्रारंभ
05 और 06 दिसंबर को भी जारी रहेगा मतदान
हाजीपुर – 04.12.2024
रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए 4, 5 और 6 दिसंबर को गुप्त मतदान कराया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के 108 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 08.00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान दलों में 738 अधिकारी/कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु कराये जा रहे मतदान में 78228 मतदाता भाग ले रहे हैं । इन मतदाताओं के लिए दानापुर मंडल में 17, डीडीयू मंडल में 19, धनबाद मंडल में 33, सोनपुर मंडल में 15 तथा समस्तीपुर मंडल में 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं निर्माण विभाग में 03 मतदान केन्द्र, प्लांट डिपो/डीडीयू में 02, वर्क्सशॉप/समस्तीपुर तथा कैरेज रिपेयर वर्क्सशॉप में 01-01 मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं ।
इस चुनाव के लिए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर जबकि वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री शैलेश वर्मा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सुचारू और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है और मुख्यालय कार्यालय में स्थापित केंद्रीय नियंत्रण और कमांड सेंटर से पूरे मतदान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल में इस चुनाव में 06 ट्रेड यूनियन भाग ले रहे हैं सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। आज 17.00 बजे तक 35,183 वोट अर्थात् 44.97 प्रतिशत वोट डाले गये ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी