फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोगी हितधारक प्लेटफार्म (पी एस पी) का हुआ गठन

फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रोगी हितधारक प्लेटफार्म (पी एस पी) का हुआ गठन

  • सीएचओ, आशा व जनप्रतिनिधि भी जागरूकता में निभाएंगे मुख्य भूमिका

बेतिया। जिले में पहली बार मधुबनी प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भाप्सा में सीएचओ अजय प्रताप कुशवाहा के अध्यक्षता में पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया गया। जिसमें इस पंचायत के मुखिया रमाशंकर राम, पंचायत विकास समिति सदस्य रीता देवी, राशन डीलर अशोक कुमार गुप्ता, प्रधान शिक्षक हीरालाल प्रसाद, बीसीएम हीरामन चौधरी और एएनएम की उपस्थिति में पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया गया ताकि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का उन्मूलन किया जा सके। सीएचओ अजय कुशवाहा ने कहा की अब हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टऱ पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को हाथी पाँव और हैड्रोसिल जैसे बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें दवा खाने से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाएगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चलाए जाने वाले कार्यक्रमो की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं
आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से फाइलेरिया मरीजों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। उन्हें एमएमडीपी किट उपलब्ध कराई जाएगी। सीएचओ के द्वारा पेशेंट स्टेक होल्डर के भूमिका के बारे मे कहा गया कि आने वाले एमडीए प्रोग्राम मे इनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद कुमार, सीएचओ अजय कुशवाहा ने बताया की क्यूलेक्स मच्छड़ के काटने से फाइलेरिया रोग होता है जिसमें शरीर के हाथ पैर के साथ साथ अन्य स्थानों पर सूजन हो जाता है जो समय के साथ बढ़ते जाता है। इससे बचाव के लिए 02 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को एमडीए कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा का सेवन कराया जाता है इससे फाइलेरिया रोग से बचाव होता है।
बैठक में सीएफएआर ऑर्गेनाइजेशन से डीसी विनोद कुमार श्रीवास्तव एण्ड परियोजना सहायक मारकंडेश्वर दुबे द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मौके पर सीएचसी मधुबनी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आनंद कुमार, अस्मिता कुमारी, आशा, राबड़ी देवी, निर्मला देवी, सुमित्रा कुमारी, सोनिया देवी, गायत्री देवी, पुष्पा देवी, इश्रावती देवी, सेविका सुभावती कुशवाहा व ग्रामीण चिकित्सक रविंद्र साह सहित राशन कोटेदार मोतीलाल राम, अशोक कुमार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!