सेवा, संवेदना और सिनेमा का संगम: इंसानियत की एक मिसाल
आज का दिन सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इंसानियत की ज़िंदा तस्वीर था। जब डॉक्टर 365 और फिल्म इंडस्ट्री की विभिन्न संस्थाएँ एक साथ आईं, तो मक़सद सिर्फ़ आयोजन नहीं, बल्कि दर्द को समझना, राहत बाँटना और उम्मीद जगाना था।
इस ऐतिहासिक मुहिम के तहत बॉलीवुड और आम जनता के लिए — मुफ़्त हेल्थ चेकअप, — मुफ़्त दवाइयाँ, — और विकलांग साथियों के लिए मुफ़्त व्हीलचेयर का वितरण किया गया। यह वो लम्हे थे जहाँ कैमरों की चकाचौंध नहीं, बल्कि आँखों में सुकून और चेहरे पर मुस्कान थी।
इस नेक पहल में बॉलीवुड के अभिनेता, निर्देशक और डॉक्टर एक मंच पर नज़र आए। उपासना सिंह, साहिला चड्ढा, इरफान जामियावाला, धर्मेंद्र कुमार, सन्नी चार्ल्स, अरमान मलिक, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और दीपक पराशर जैसे नाम सिर्फ़ मौजूद नहीं थे, बल्कि सेवा में सहभागी थे।
हज़ारों लोगों की मौजूदगी इस बात की गवाही थी कि जब नीयत साफ़ हो, तो कारवाँ अपने आप बन जाता है। ख़ास बात यह रही कि इस सामाजिक कार्य की सभी ने एक स्वर में सराहना की। लोगों ने धर्मेंद्र प्रधान और पूरी बॉलीवुड बिरादरी को सलाम किया, जिन्होंने यह साबित कर दिया कि सिनेमा सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज की ज़िम्मेदारी भी है।

