सकरा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति के गठन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन की गई।

सकरा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति के गठन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन की गई।

सकरा प्रखंड, जिला मुज़फ्फरपुर में आज ब्लॉक लेवल चाइल्ड वेलफेयर प्रोटेक्शन कमेटी (BLCWPC) के गठन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कवच-2 परियोजना के अंतर्गत समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा ब्लॉक लेवल चाइल्ड वेलफेयर प्रोटेक्शन कमेटी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों की देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर समन्वित तंत्र को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, स्कूल ड्रॉप-आउट, किशोरियों की सुरक्षा तथा जोखिमग्रस्त बच्चों की पहचान एवं त्वरित हस्तक्षेप से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015, POCSO अधिनियम तथा मिशन वात्सल्य के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण केवल एक विभाग की नहीं, बल्कि सभी विभागों और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। समय पर सूचना, आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई से ही बच्चों के सर्वोत्तम हितों की रक्षा की जा सकती है।”

वहीं प्रखंड प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि “पंचायत स्तर पर चाइल्ड वेलफेयर प्रोटेक्शन कमेटी का गठन कर सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि प्रखंड स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले सभी संवेदनशील एवं कमजोर बच्चों तक समय पर सहायता पहुँचाई जा सके।”

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जाएँगी, विभिन्न विभागों के बीच सूचना साझा करने हेतु व्हाट्सएप समूह सक्रिय किया जाएगा, तथा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ समन्वय स्थापित कर कमजोर एवं जोखिमग्रस्त बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी सीमा, प्रखंड उप प्रमुख श्री मदन सिंह , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि—प्रबंधनक प्रकाश कुमार, अर्चना कुमारी,दयानन्द मिश्रा,रीना देवी, उषा देवी,मिनटू देवी,रूबी कुमारी,सुनैना देवी एवं अन्य प्रतिनिधि तथा नामित CWPC सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!