इरफान जामियावाला के नेतृत्व में आयोजित की गई निशुल्क नेत्र जांच शिवर।

इरफान जामियावाला के नेतृत्व में आयोजित की गई निशुल्क नेत्र जांच शिवर।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

मुंबई गोवंडी ! बिहार राज्य के वैशाली जिले के इरफान जामियावाला ने बिहार के लोग जो मुंबई गोवंडी में रहते हैं उनके लिए निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प किया गया।गोवंडी, मुंबई में शांतिलाल संघवी नेत्र संस्थान द्वारा सोशल एजुकेशनल वैल्यूएबल एसोसिएशन (SEVA) के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प किया गया। इस कैम्प में लगभग 500 गरीब व पसमांदा लोगों की आँखों की जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे दिए गए।
यह नेत्र जांच कैम्प रविवार को मदरसा अता-ए-रसूल, मदीना मस्जिद, नटवर पारेख कंपाउंड, म्हाडा कॉलोनी, गोवंडी (मुंबई-43) में किया गया।
कैम्प के दौरान कम्प्यूटराइज्ड दृष्टि परीक्षण, नेत्र दबाव परीक्षण, मोतियाबिंद की जांच और डायबिटिक रेटिनोपैथी की पहचान की गई। साथ ही नजदीकी चश्मे रियायती दर पर उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सगीर अंसारी और प्रधान महासचिव इरफान जामियावाला व मुर्तजा शेख ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य सेवा कैम्प मानव कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज सेवा करने का संदेश दिया।
स्थानीय नागरिकों ने नेत्र जांच कैम्प के सफल आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!