अल बुरूज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की देशभक्ति से गूंजा परिसर

अल बुरूज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की देशभक्ति से गूंजा परिसर
फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)
फुलवारीशरीफ के एफ0सी0आई0 स्थित अल बुरूज इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को अत्यंत हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था, जहां विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक देशभक्ति की भावना में सराबोर होकर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक फिरोज आलम और प्राचार्य महबस जबीं द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई।
गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक एवं कविताओं की प्रस्तुति के माध्यम से भारत की एकता, अखंडता और संविधान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
निदेशक ने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, ईमानदारी, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान करते हुए एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मिस हेना, मिस फारिया, मिस जरीन, मिस आसिया, मिस आयत, मिस शमा, मिस माहिन, मिस हेना प्रवीन, मिस गजाला शाहिन, मिस नवाजिस, मिस सादिका सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं “जय हिंद” के उद्घोष के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!