स्टॉप डायरिया पर कॉलेज छात्रों से हुआ संवाद
- 23 जुलाई से दो महीने चलेगा कार्यक्रम
- पांच साल तक के बच्चों के बीच ओआरएस और जिंक टेबलेट का होगा वितरण
जहानाबाद। 23 जुलाई
डायरिया के कारण शिशुओं में होने वाली मृत्यु से बचाव के लिए मंगलवार को एसएस कॉलेज सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम स्टॉप डायरिया अभियान 2024 पर आधारित था। जिसमें कॉलेज के छात्र एवं शिक्षकों ने बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया । पिरामल के जिला समन्वयक रवि रंजन के द्वारा शाल देकर सिविल सर्जन, एसीएमओ , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य इमरान अरशद महोदय को सम्मानित किया गया ।
स्वास्थ्य विभाग और पीरामल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार में डायरिया की स्थिति, शिशुओं में होने वाली मौत एवं डायरिया के कारण शिशुओं में शारीरिक व मानसिक विकास में होने वाली बधाओं पर गहन चिंतन किया गया। अपने संबोधन में जहानाबाद के सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद अपने छात्रों को डायरिया के सटीक कारणों के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से डायरिया पर उनकी सामाजिक जिम्मेवारी का एहसास दिलाते हुए बताया कि अपने आस-पड़ोस और घर में मौजूद लोगों को साफ पानी के इस्तेमाल के महत्व को बताएं। साफ सफाई के तौर तरीके सिखाए। ओआरएस नहीं मिलने पर जीवन रक्षक घोल की तकनीक को बताएं।
एसएस कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान अरशद ने स्वास्थ्य विभाग को भरोसा दिलाया कि उनके छात्र डायरिया पर अच्छी तरह से जागरूक हुए हैं और वह स्टॉप डायरिया अभियान के दौरान अपनी जागरूकता की जिम्मेदारी का वहन अच्छे तरीके से करेंगे। उत्कृष्ट भाषण देने वाले प्रतिभागियों को सिविल सर्जन , एसीएमओ , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि डायरिया की रोकथाम हेतु ओ आर एस एवं जिंक की गोली हर घर में आशा के द्वारा आज से पहुंचाया जाएगा तथा दस्त से ग्रसित बच्चों को ओ आर एस का घोल बार-बार पिलाते रहना है, युवाओं को यह भी जानकारी दी कि अगर उनके आसपास ऐसा कोई भी केस निकलता है तो वह तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें या 102 नंबर डायल करके एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में भेजने में सहयोग करेंगे । पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर रवि रंजन के द्वारा बताया गया कि युवा लोग अपने आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर, जीविका समूह बैठक, ग्राम चौपाल एवं रैली आदि आयोजित कर लोगों में डायरिया के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेंगे एवं सबका आवाहन करते हुए स्टॉप डायरिया अभियान को सफल बनाने हेतु आग्रह किया गया । पीरामल फाउंडेशन से धनंजय कुमार ने कॉलेज के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । इस मौके पर एसीएमओ डॉक्टर अजय कुमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रवीण दीपक, पीरामल फाउंडेशन से विनोद कुमार सिंह हरे राम आदि मौजूद थे ।