बिहार ,दानापुर और साहिबगंज के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

दानापुर और साहिबगंज के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर: 25.07.2024

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में दानापुर और साहिबगंज के मध्य 05 ट्रिप श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी सं. 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल दानापुर से साहिबगंज के लिए 28.07.2027 से 25.08.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर 13.15 बजे साहिबगंज पहुंचेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 28.07.2024 से 25.08.2024 तक प्रत्येक रविवार को साहिबगंज से 15.15 बजे खुलकर 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस ट्रेन का पीरपैंती, भागलपुर, सुलतानगंज, किऊल, मोकामा, बाढ़, पटना साहिब, पटना जंक्शन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है ।
………………………………..
गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल का वारिसलीगंज स्टेशन पर ठहराव

03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल का वारिसलीगंज स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है । गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 18.47 बजे वारिसलीगंज पहुचेगी तथा यहां से 18.49 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.40 बजे वारिसलीगंज पहुंचेगी तथा 02 मिनट पश्चात् 06.42 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी ।

      (सरस्वती चन्द्र)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!