शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण सह समंवय बैठक का हुआ आयोजन
•राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में हुई बैठक
•राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल ह्रदय योजना, बाल श्रवण योजना, एनीमिया मुक्त भारत एवं स्कूल हेल्थ प्रोग्राम पर हुई चर्चा
पटना- स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों का उन्मुखीकरण, समन्वय, आपेक्षित सहयोग प्राप्त करना एवं अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के लिए राज्य के 19 जिलों यथा पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पुर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज के शिक्षा विभाग के 19 जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मध्यान भोजन एवं समाज कल्याण विभाग से 19 जिला प्रोग्राम पदाधिकारी का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल ह्रदय योजना, बाल श्रवण योजना, एनीमिया मुक्त भारत एवं स्कूल हेल्थ प्रोग्राम पर उन्मुखीकरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर निदेशक, मध्यान भोजन, मिथिलेश मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, शिशु स्वास्थ्य, डॉ. विजय प्रकाश राय, डॉ. विजेता सिन्हा, राज्य आरबीएसके सलाहकार मोहम्मद इम्तियाजउद्दीन सहित वरिष्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. विजय प्रकाश राय द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया. उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी. निदेशक, मध्यान भोजन, मिथिलेश मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों में स्कूलों में कवरेज बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि हर महीने सभी जिलों के साथ वर्चुअल माध्यम से समंवय बैठक होनी चाहिए जिससे की जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा हो सके एवं कार्यक्रम की प्रगति का अनुश्रवण किया जा सके.
राज्य आरबीएसके सलाहकार मोहम्मद इम्तियाजउद्दीन ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल ह्रदय योजना, बाल श्रवण योजना, एनीमिया मुक्त भारत एवं स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त कार्यक्रमों की की जानकारी दी एवं जिलावार विवरण प्रस्तुत किया.
उप निदेशक, वीकली आयरन फोलिक सप्लीमेंट कार्यक्रम डॉ. प्रमोद ने एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के बारे में प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया. इन्जेंडर हेल्थ की मिनी कुरूप ने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा की. डॉ. विजय प्रकाश राय ने आरबीएसके कार्यक्रम में समेकित बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के भूमिका पर प्रकाश डाला.
कार्यशाला का समापन राज्य आरबीएसके सलाहकार मोहम्मद इम्तियाजउद्दीन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया.