एमडीए के दौरान रजिस्टर मेडिसिन और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर दिया जाएगा जोर
वैशाली। जिले में आगामी 10 फरवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान (एमडीए) और एमएमडीपी पर प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण (टीओटी) सिविल सर्जन और डीवीबीडीसीओ डॉ. गुडिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में चेराकला और महुआ प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर-इन-चार्ज (एमओआईसी), स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम), ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर (बीसीएम) और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के साथ-साथ वीबीडीएस, डब्ल्यूएचओ, पिरामल और सीएफएआर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
डॉ. गुडिया ने कहा कि 16 प्रखंडों में से केवल 2 ब्लॉक नाइट ब्लड सर्वे में फेल हुए हैं, जहां एमडीए आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान रजिस्टरों का संधारण और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की नितांत आवश्यकता है।
17 दिन का होगा अभियान
टीओटी के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी ने बताया कि इस बार एमडीए 17 दिनों का है। इसमें तीन दिन स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर बूथ लगाकर दवाओं का सेवन कराया जाएगा। वहीं अन्य 14 दिन में ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर-घर जाकर लोगों को फैमिली रजिस्टर के अनुसार दवा खिलाएगें।
इसमें दोनो हफ्ते में पहले 6 दिन घर पर जाकर तथा सातवें दिन छूटे हुए लोगों को दवा का सेवन खिलाकर मॉप राउंड चलाया जाएगा।

