नेशनल पब्लिक स्कूल, बेनीपट्टी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नेशनल पब्लिक स्कूल, बेनीपट्टी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नेशनल पब्लिक स्कूल, बेनीपट्टी में भव्य एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई, जिसमें देशभक्ति नारों एवं गीतों के माध्यम से वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया गया।
इसके उपरांत विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री नसीम हैदर द्वारा किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं अतिथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रख्यात चिकित्सक एवं मुख्य अतिथि डॉ. पी. आर. सुल्तानिया, विशिष्ट अतिथि बेनीपट्टी के जाने-माने मैट्रिक गुरु श्री मनोज यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सुरेन्द्र पासवान तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री नसीम हैदर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. पी. आर. सुल्तानिया ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “आप ही कल के भारत हैं, इसलिए आप सभी को अपने कर्तव्यों का सदैव निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए तथा एक सच्चे नागरिक बनकर देश की सेवा करनी चाहिए।”
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति सहित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 4 बजे तक अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में चलता रहा।विद्यालय के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय रहा कि सभी सम्मानित अतिथिगण अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे तक सफलतापूर्वक संचालित हुआ, जिसमें विभिन्न समयों पर अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सम्मानित अतिथिगण—
🔹 श्री परवेज़ आलम जी
(समाजसेवी, पैक्स अध्यक्ष, पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी)
🔹 श्रीमती मंजू देवी जी
(अध्यक्ष, नगर पंचायत बेनीपट्टी)
🔹 श्रीमती दीपशिखा कुमारी जी
(उपाध्यक्ष, नगर पंचायत बेनीपट्टी)
🔹 श्री रूपन साह जी
(अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी)
🔹 श्री ललित कुमार ठाकुर जी
(शिक्षक, अनुमंडल प्रशासन में सक्रिय भूमिका, निर्वाचन आयोग से जुड़े दायित्वों में उल्लेखनीय योगदान, मिथिला एवं मैथिली के प्रखर वक्ता एवं अनेक मैथिली काव्य कृतियों के रचयिता)
🔹 श्री वीर चंद्र मिश्र जी
(समाजसेवी एवं विद्यालय के अभिभावक)
🔹 डॉ. इमरान वहाब जी
(प्रसिद्ध डेंटल सर्जन)
🔹 डॉ. सहजुल आलम जी
(चिकित्सा पदाधिकारी, उपकारा बेनीपट्टी)
सभी सम्मानित अतिथियों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इस सांस्कृतिक आयोजन के सफल संचालन हेतु विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा नेशनल पब्लिक स्कूल परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने व्यस्त समय-सारणी के बावजूद सम्मानित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिसके लिए विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री आलोक सिंह राजपूत एवं श्री गिरिजेश कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर जिन शिक्षकगणों का विशेष सहयोग रहा, उनमें
आशीष मिश्रा, सरफराज़ अहमद, देवेंद्र कुमार, आलोक सिंह राजपूत, अबुलैस मंसूरी, गिरिजेश कुमार,कौशल किशोर शाह, बेबी ठाकुर, एम.डी. सहादत, खुशी झा, अंजना झा, सुरक्षा कुमारी, पिंकी झा, रीना यादव, अदिति कुमारी, रिंकी झा, स्तुति झा एवं रश्मि झा शामिल हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री वसी हैदर ने मंच से सभी सम्मानित अतिथियों, आदरणीय अभिभावकों एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए उत्साहपूर्ण एवं अनुशासित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!