मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में झाड़ फूक का एक खौफनाक घटना सामने आया है इस घटना में एक ओझा रामचंद्र पनिका नाम के व्यक्ति का झाड़ फूंक कर रहा था झाड़ फूंक के दौरान ओझा ने उस शख्स को झुकने के लिए कहा वह वक्ति जैसे ही पूजा के समय झुकता है तो ओझा इस व्यक्ति पर धार दार हथियार से उसकी गर्दन पर प्रहार करता है और उस से अधेड़ शख्स का गर्दन धड़ से अलग हो जाता है।

