बहराइच में पिछले दिनों दंगे हुए/करवाए गए, रामगोपाल मिश्रा मारे गए, बहुत सारा विवाद हुआ और कल शाम एक अर्जेंट हियरिंग में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के बुलडोजर न्याय पर रोक लगा दी..और अब शुरू हुआ है असली खेल- बहराइच के महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव सहित आठ लोगों पर दंगा फैलाने, पथराव करने और जान से मारने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करा दी है. विधायक का दावा है कि 13 अक्टूबर 2024 को बहराइच में हुई हिंसा के दौरान रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद जब वह मौके पर पहुंचे, तो उन पर पथराव और फायरिंग की गई. इस मामले में पुलिस द्वारा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है!विधायक का आरोप है कि इस दौरान उनके बेटे की भी हत्या की कोशिश की गयी। तहरीर को ध्यान से पढ़ियेगा प्रायोजित दंगे की पूरी क्रोनोलॉजी समझ आ जाएगी। आज के जहरीले माहौल में ऐसे ही विधायकों की देश को जरूरत है। इन विधायक की हिम्मत और बहादुरी के जज्बे पर तमाम मीडिया चैनलों को आज शाम की प्राइम टाइम डिबेट करनी चाहिए।