-
बिहार सारण के अमनौर में मीडिया संवाद के दौरान पीएम मोदी पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
प्रशांत किशोर बोले- मढ़ौरा चीनी मिल के लिए सारण के लोगों को यहां के सांसद के साथ मिलकर धरना देना चाहिए,
सारण के अमनौर में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ,मढ़ौरा चीनी मिल से देश के प्रधानमंत्री रहते हुए 2015 में यह घोषणा की थी कि, जब इन चीनी मिलों को चालू किया जाएगा और जब इन फ़ैक्टरियों से धुआँ निकलेगा तभी मैं वापस आऊँगा। मोदी जी ने जो कहा वो सही है या ग़लत है वो समस्या नहीं है। समस्या ये है कि बिहार की जनता जो हर नेता से अपेक्षा करती है कि, चीनी मिल चालू हो जाए लेकिन चीनी मिल चालू न होने के बावजूद 2019 और 2020 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव फिर बिहार की जनता ने भाजपा को वोट दिया। आज आपकी चीनी मिल बंद पड़ी है ।
तहलका न्यूज़ बिहार सारण से नसीम रब्बानी के साथ सनोवर खान की रिपोर्ट। -
झारखंड की उप राजधानी दुमका जिले में आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त कर देने के विरोध
झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला में आरक्षण रोस्टर में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त कर देने के विरोध में रविवार को संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की आवश्यक बैठक पुराने समाहरणालय के सामने आहूत किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंद्र कांत यादव ने किया। संघर्ष मोर्चा के जय कुमार बमबम ने बताया की दुमका जिला में पिछड़ा वर्ग के साथ भारी अन्याय हुआ है। इस अन्याय के खिलाफ जिले के सभी क्षेत्र के लोग एकजुट होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया है। 4 अप्रैल को दुमका शहर के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा, 5 अप्रैल को गांधी मैदान से मुख्य मार्ग होते हुए टीन बाजार तक पिछड़ा वर्ग समाजिक न्याय मशाल जुलूस के माध्यम से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। 6 फरवरी को गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधीवादी तरीके से अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए काला बिल्ला लगाकर पिछड़ा वर्ग समाजिक न्याय मार्च निकाल कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अन्याय की चर्चा करेंगे। पिछड़ा वर्ग को जागरूक करने एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारियों का मनोनयन किया गया है। जिसमें रामगढ़ प्रखंड के लिए जयकांत जयसवाल और राजीव जायसवाल,जरमुंडी के लिए चंद्रशेखर यादव,परवेज अली, मो शकील सलाम, सलाम अंसारी और गायत्री जयसवाल, जामा से आनंदी राउत, मधुसूदन पाल, सरैयाहाट के लिए बालमुकुंद यादव और राजकुमार जायसवाल,मसलिया के लिए अर्जुन पंडित, अरुण पंडित और अर्जुन प्रसाद सिंह शामिल है। शेष प्रखंड में 6 अप्रैल के बाद कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम केसरी,असीम मंडल, डॉ अमरेंद्र कुमार यादव,संदीप कुमार जय बमबम, शिवनारायण दरवे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट -
झारखंड की उप राजधानी दुमका के सरैयाहाट थाना क्षेत्र की पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला सरैयाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को 4 किलो गांजा जब्त और गांजा तस्करी में एक व्यक्ति विनोद कुमार मंडल को पुलिस ने बाइक के साथ सरैयाहाट के गुरुनाथ पहाड़ी के पास गिरफ्तार किय़ा।और इसी बाइक की डिक्की से पुलिस को 2 किलो गांजा भी मिला। गांजा तस्कर विनोद मंडल अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी लेकर चलता था। इस जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने दिया और बताया की जब्त बाइक (JH15AB 0944) के हैंडल में एक झोला में इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला। पुलिस ने विनोद कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि सरैयाहाट थाना के थानेदार विनय कुमार को यह गुप्त सूचना थी कि JH15AB 0944 नम्बर की बाइक से गांजा भेजी जा रही थी। पुलिस ने गुरुनाथ पहाड़ी के पास जब बाइक को रोकने चाहा तो विनोद कुमार मंडल भागने लगा।भागने का प्रयास कर रहे गांजा तस्कर को सशस्त्र पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ा। पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे सरैया बस्ती का बाबूलाल मंडल गांजा देता है।विनोद की निशान देही पर पुलिस ने बाबूलाल मंडल के यहां छापेमारी की।बाबूलाल मंडल फरार मिला पर उसकी झोपड़ी से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज किया है।झारखंड की उपराजधानी दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट -
जहां सरकार हर तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए नए कदम उठा रही है तो वही निजी संस्थाएं इसमें पीछे
एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए-नए कदम उठा रही है तो वहीं निजी संस्थाएं भी इसमें पीछे नहीं है ऐसे में बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर हमारा स्वाभिमान भारत के जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष बलराम कृष्ण यादव की अगुवाई में कृष्णा पब्लिक स्कूल गौरडीह में निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुमन को साइकिल दिया गया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभय को डाइनिंग टेबल वहीं थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले 3 छात्र छात्राओं को दिवाली घड़ी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वही जब इसको लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुमन से बात की गई तो उसका कहना था कि मुझे काफी खुशी है मैं इसका श्रेय अपने मां-बाप को देती हूं वही इसको लेकर हमारा स्वाभिमान भारत पर राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष बलराम कृष्ण यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा स्वाभिमान भारत संस्था लगातार गरीब शोषित बच्चों के शिक्षा के प्रति सजग है साथी देश के कोने कोने में प्रतियोगिता करा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है उन्होंने आगे बताया कि आज हुई प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को साइकिल डाइनिंग टेबल तथा दिवाल घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया ।
तहलका न्यूज़ के लिए सिद्धार्थ नगर से अमानुल्लाह की रिपोर्ट
बाईट-1,,,सुमन यादव,,,छात्रा ।
बाईट-2,,,बलराम कृष्ण यादव,,,जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ व हमारा स्वाभिमान भारत । -
बिजनौर जिले के चांदपुर में पत्रकार प्रेस महासंघ ने देवी मंदिर मेले मे श्रधालुओं को निशुल्क शिकंजी पि
-
बिजनौर जिले के चांदपुर रेल कि नई लाईन बिछाने को लेकर निजी जमीन आ जाने से लाईन बिछाने का कार्य रुका
-
गांधी मैदान में रैली करने से बिहार नहीं सुधरेगा यहां जमी हुई काई को छोड़कर गांव गांव जाना पड़ेगा प्र
गांधी मैदान में रैली करने से बिहार नहीं सुधरेगा, यहां जमी काई को छुड़ाने के लिए गांव-गांव जाना पड़ेगा: प्रशांत किशोर
छपरा :जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के गांव-गांव जा रहे हैं। यह एक दिन का काम नहीं है और न ही आसान काम है। पिछले 177 दिनों से पैदल चल रहे हैं, अभी केवल 5 ही जिले हुए हैं और 33 जिले बाकी रह गए हैं। इसमें एक डेढ़ साल का समय लग जाएगा। लोग कहते हैं कि 100-200 लोगों के साथ पैदल चलने से क्या होगा? गांधी मैदान में बड़े जनसैलाब वाली रैली करो सब ठीक हो जाएगा। मैं उन लोगों को कहता हूं कि गांधी मैदान में रैली करने से बिहार की स्थिति नहीं सुधरेगी,
तहलका न्यूज़ बिहार से नसीम रब्बानी की रिपोर्ट। -
झारखंड के दुमका में कौन कहता है कि आसमां में छेद हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों ऐसा ह
झारखंड दुमका से खबर कौन कहता है अगर दिल में उमंग हो उसे पाया जा सकता है,जी हाँ इसे सत्य कर डाला दुमका के अधिवक्ता पारस कुमार सिन्हा ने , पारस सिन्हा के पिता प्रदीप कुमार सिन्हा जो दुमका व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम करते हैं.पारस के दादा भी दुमका कोर्ट में अधिवक्ता थे। पारस सिन्हा ने दुमका को एक नई पहचान दी है ADJ बन कर। इनकी शिक्षा संत जोसेफ हाई स्कूल, गुहियाजोरी दुमका से हुई उन्होंने मां पिता एवं पत्नी को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया 10 वर्षों से दुमका न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम रहे है इनका बचपन से जज बनने का सपना देख पढ़ाई करने वाले पारस सिन्हा को आखिर कार सफलता मिल ही गया.वे अपर जिला जज (A.D.J ) के तौर पर चयनित भी हुए हैं. इससे पहले वे 2 बार झारखंड एवं बिहार न्यायिक सेवा के उच्च न्यायिक सेवा में इंटरव्यू तक पहुंचने में हुए सफल रहे थे. इस बार इनका चयन अंतिम रूप में ADJ में हुआ है। पारस सिन्हा के पिता प्रदीप कुमार सिन्हा दुमका व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता है। इनके दादा भी अधिवक्ता थे. पारस की शुरुआती शिक्षा संत जोसेफ हाई स्कूल , गुहियाजोरी दुमका से हुई. स्नातक S.P. कॉलेज से वर्ष 2006 में M.L.B.दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा पूरी की. इस बार अपर जिला जज की परीक्षा दिया तो वह सफल हो गए. इस परीक्षा में उन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुई है।
पारस सिन्हा के माता - पिता एवं पत्नी को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया.उनका कहना है कि मां पिता एवं पत्नी का पूरा सहयोग रहा.शादी के बाद पढ़ाई कर पाना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन सभी के सहयोग से इस मुकाम पर पहुंच पाया। बाइट पारस सिन्हा,अधिवक्ता सह अपर जिला जज बाइट प्रदीप कुमार सिन्हा , पारस सिन्हा के पिता. बाइट ज्योति सिन्हा, पारस सिन्हा के मां। दुमका से मारूफ हसन की रिपोर्ट -
यूपी बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर अंतर्गत प्रदेश स्तरीय माफिया पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा अवै
यूपी बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर अंतर्गत प्रदेश स्तरीय माफिया पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति से अपने दामाद रमीज नेमत पुत्र नियामतउल्ला निवासी भंगहाकला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के नाम से क्रय की गयी भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ 75 लाख 86 हजार रूपये है, गैगे0 एक्ट के अन्तर्गत जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 दिनांक 21=3=2023 के अनुपालन में 14 ( 1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत 27 मार्च 2023 को कुर्क कर लिया गया है। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट -
झारखंड की उप राजधानी दुमका में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन कर गांव में नुक्कड नाटक किया गया।
झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला के रानीश्वर प्रखंड में शनिवार को पेयजल एवं साक्षरता प्रमंडल दुमका के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन कर गांव में नुक्कड नाटक किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि पानी का बर्बादी ना हो और पानी की बचत कैसे करें। और साफ सफाई का ध्यान कैसे रक्खे इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामणी को जागरूक किया गया। झारखंड की उपराजधानी दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट -
जन सुराज अगर दल बनता भी है तो किसी पार्टी के साथ गठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं है ये एक सामाजिक प्रय
*जन सुराज अगर दल बनता भी है तो किसी पार्टी के साथ गठबंधन का कोई प्रश्न ही नहीं है, ये एक सामाजिक प्रयास है: प्रशांत किशोर* -
टूटी हुई सड़क तो दोबारा बन जाएगी लेकिन ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के कारण अनपढ़ रह गई एक पीढ़ी कभी दोबार
*टूटी हुई सड़क तो दोबारा बन जाएगी, लेकिन ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के कारण अनपढ़ रह गई एक पीढ़ी कभी दोबारा शिक्षित नहीं हो पाएगी: प्रशांत किशोर*




उत्तर प्रदेश
पत्रकारों पर दर्ज रंगदारी के मुकदमे कहीं षड्यंत्र तो नहीं?
पत्रकारों पर दर्ज रंगदारी के मुकदमे कहीं षड्यंत्र तो नहीं?
इस गंभीर विषय पर जर्नलिस्ट कांउसिल आफ इण्डिया…
देश विदेश
कुश्तीसंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष बृजभूषण सरण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाया यौन…
दिल्ली से बड़ी खबर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण सरण सिंह पर महीला पहेलवान विनेश फगोट ने लगाया यौन…
राजनीति
नेता और अभिनेता राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा साथ में उनके…
नेता और अभिनेता राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा साथ में उनके ऊपर 8500 रुपए का जुर्माना भी…
[better-social-counter show_title=”1″ colored=”1″ columns=”4″ order=”facebook,twitter,pinterest,github,google,instagram,envato,vimeo”][better-ads type=”banner” banner=”21682″ count=”2″ columns=”1″]
हाल के पोस्ट
हाल के पोस्ट
आनंद सिन्हा को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान
महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित हुये आनंद सिन्हा आनंद सिन्हा को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान…
श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इस पर्व को बेहद हर्षोल्ललास के साथ मनाया जाता है।
श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इस पर्व को बेहद हर्षोल्ललास के साथ मनाया जाता है।
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी/सनोवर खान…
जदयू नेताओं के घर जाकर पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमल ने किया खरना का प्रसाद…
जदयू नेताओं के घर जाकर पटना महानगर अध्यक्ष मो0 आसिफ कमल ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण। बिहारवासियों के लिए की…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को बदनाम करने की की जा रही है साजिश।
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…
केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद में दानापुर शाखा को दिल्ली में सम्मानित किया गया।
केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद में दानापुर शाखा को दिल्ली में सम्मानित किया गया।
पटना: केन्द्रीय सचिवालय हिंदी…
विक्रम संवत 2080 के नववर्ष (चैत्र शुक्लादि) के अवसर पर भारत के महापुरुषों से…
विक्रम संवत 2080 के नववर्ष (चैत्र शुक्लादि) के अवसर पर भारत के महापुरुषों से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का…
हाल के पोस्ट
लोकप्रिय श्रेणियां
न्यूज़लेटर

Subscribe our newsletter to stay updated.
Powered by